बालोद जिले के चयनित ग्रामों में किया जा रहा आदि सेवा पर्व का आयोजन
-कार्यशालाओं में की जा रही है विकास कार्यों पर चर्चा
-डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम झींकाटोला में हुआ कार्यशाला का आयोजन
बालोद । आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले के चयनित ग्रामों में श्आदि सेवा पर्वश् का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जागरूकता रैली, कार्यशाला एवं विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास को गति देना है। आदि सेवा पर्व के तहत जिले के चयनित ग्रामों में कार्यशालाओं का सफल आयोजन किया जा रहा है। जहां वालंटियर्स द्वारा ग्रामीणों के साथ सीधे संवाद स्थापित कर गाँव के दीर्घकालिक विकास के संबंध में विस्तृत और सार्थक चर्चाएँ भी कर रहे हैं। इन चर्चाओं में गाँव की मूलभूत आवश्यकताओं, स्थानीय संसाधनों के उपयोग, और भविष्य की योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम झींकाटोला में आदि सेवा पर्व के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि आदि सेवा पर्व का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा ।जिसके अंतर्गत शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के साथ साथ स्थानीय भागीदारी को सुनिश्चित करना है।












.jpg)

Leave A Comment