ग्राम पंचायत सचिव के आकस्मिक निधन होने पर उनके सुपुत्र को दी गई अनुकम्पा नियुक्ति
-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जारी किया आदेश
बालोद । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवशी ने आदेश जारी कर स्व.श्री योगेश्वर प्रसाद भारद्वाज ग्राम पंचायत सचिव का सेवाकाल के दौरान 21 जुलाई 2024 को आकस्मिक निधन होने से नियमानुसार ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति उनके सुपुत्र श्री उमाकांत भारद्वाज को प्रदान किया हैं।
उन्होंने शासन द्वारा जारी समस्त प्रावधानों व कार्यालय जिला पंचायत बालोद में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण उपरान्त प्रदाय अनुशंसा के आधार पर श्री उमाकांत भारद्वाज पिता स्व० श्री योगेश्वर प्रसाद भारद्वाज, ग्राम अर्जुनी, विकासखण्ड गुरूर को ग्राम पंचायत सचिव (कर्मी) के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करते हुए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर ग्राम पंचायत सोंहपुर, जनपद पंचायत गुरूर में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रुप से पदस्थ किया है।

.jpg)










.jpg)

Leave A Comment