प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना बना सोहन लाल टावरी के लिए सस्ता, सुलभ बिजली प्राप्त करने का कारगर माध्यम
-कम लागत में बहुपयोगी होने से साबित हो रहा है अत्यंत फायदेमंद
बालोद। , केन्द्र सरकार द्वारा बिजली बिल की बचत और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अनेक दृष्टि से हितग्राही एवं उपभोक्ताओं के लिए लाभप्रद साबित हो रहा है। इसकी बेहतर उपयोगिता एवं महत्ता के कारण जिला मुख्यालय बालोद के रामदेव चौक संजय नगर निवासी श्री सोहन लाल टावरी के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सस्ता, सुलभ बिजली प्राप्त करने का कारगर माध्यम बन गया है। बहुत ही कम खर्च में अपने घर में लगाए गए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर पैनल के माध्यम से पूरे घर में लाईट, कूलर, पंखा, एसी, नल आदि के उपयोग हेतु निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित होने से यह योजना सोहन लाल टावरी के लिए कम लागत में बहुपयोगी एवं अत्यंत फायदेमंद साबित हो रहा है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत अपने घर में लगे सोलर पैनल के लाभ के संबंध में जानकारी देते हुए श्री सोहन लाल टावरी ने बताया कि यह योजना हम उपभोक्ताओं के लिए अनेक दृष्टि से अत्यंत फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अपने घर में सोलर प्लेट लगाने के पश्चात् हर माह बिजली बिल पटाने की समस्या से भी मुक्ति मिली है। उन्होंने बताया कि इस योजना के फायदे एवं महत्व के संबंध में जानकारी मिलने के पश्चात् उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से 27 अक्टूबर 2024 को अपने घर में 05 किलोवाॅट का सोलर पैनल लगाया था। इस कार्य में उसे लगभग 02 लाख 75 हजार रूपये का लागत आया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर पैनल लग जाने से अपने घर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में अनेक दृष्टि से लाभकारी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना की भूरी-भूरी सराहना करते हुए इस योजना को अतिरिक्त बिजली उत्पादन एवं विद्युत की बचत, सरंक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना बहुत ही कम निवेश में समुचित विद्युत प्राप्त करने का बहुत ही कारगर माध्यम है।












.jpg)

Leave A Comment