स्वामी आत्मानंद विद्यालय में व्याख्याता हेतु साक्षात्कार 30 सितंबर को
बालोद,। उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बालोद द्वारा संचालित, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में व्याख्याता संस्कृत, गणित, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य (संविदा) पद के लिए दस्तावेज़ सत्यापन हेतु पात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम प्रावीण्य सूची के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतुआमंत्रित किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ने बताया कि व्याख्याता संस्कृत, गणित, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य पद के लिए दस्तावेज़ सत्यापन में उपस्थित 1:10 के अनुपात में पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 सितंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु आमंत्रित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में मूल दस्तावेज़ के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।












.jpg)

Leave A Comment