राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने ली राष्ट्र की एकता और अखण्डता बनाए रखने की शपथ
0- कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथ
बालोद. देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जन्मदिवस पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय संस्थानों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली। इसके अंतर्गत आज कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में सुबह 10.30 बजे अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने देश के आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प लिया। इसके अलावा अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करने की शपथ ली। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित शपथ कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री अजय किशोर लकरा एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष सहित जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर, उप संचालक सहकारी संस्थाएं श्री आरके राठिया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय, जिला खाद्य अधिकारी श्री तुलसी राम ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने राष्ट्र के एकीकरण एवं राष्ट्र के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के बहुमूल्य योगदानों का उल्लेख करते हुए उन्हें सादर नमन किया। इस दौरान बालोद जिले के सभी शासकीय संस्थानों एवं कार्यालयों में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यालय प्रमुखों के द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इसके अंतर्गत आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जेएल उइके तथा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में कार्यपालन अभियंता श्रीमती पूर्णिमा चंद्रा ने अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल छारी ने तथा जनपद पंचायत कार्यालय डौण्डीलोहारा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मण्डले ने अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई।













.jpg)
Leave A Comment