रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने सारंगढ़ में किया जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ
सारंगढ़-बिलाईगढ़।- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती राज्योत्सव का शुभारंभ सारंगढ़ के खेलभाठा मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्कूली बच्चे, ग्रामीण एवं शहरी नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, राउत नाचा, देवार नृत्य और पारंपरिक गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांसद राठिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों में विकास और संस्कृति दोनों क्षेत्रों में नई पहचान बनाई है। उन्होंने युवाओं से राज्य निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।












.jpg)
Leave A Comment