निःशुल्क सी.टी.टी. अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र
सारंगढ़–बिलाईगढ़। महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार नियोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) ऑपरेशन अभियान को प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में चल रहे इस अभियान से ग्रामीण व शहरी महिलाओं को बड़ी सुविधा मिल रही है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में बनाई गई कार्ययोजना पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता का उदाहरण बन रही है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमला जांच, परामर्श और ऑपरेशन पश्चात देखभाल में पूरी संवेदनशीलता बरत रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत बरमकेला, बिलाईगढ़ और सारंगढ़ में सप्ताहवार सेवाएं दी जा रही हैं। प्रति शिविर अधिकतम 7 केस रखकर सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। यह अभियान जनहित में एक प्रेरणादायक पहल है।





.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment