महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने कार्तिक पूर्णिमा, गुरूनानक देव जयन्ती की दी अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें
-सभी नागरिकों से राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को देश में प्रथम रैंकिंग दिलवाने अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देने की विनम्र अपील
रायपुर। राजधानी शहर की प्रथम नागरिक रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों ने समस्त नगरवासियों को राज्योत्सव दिनांक 5 नवंबर 2025 कार्तिक पूर्णिमा महादेवघाट पुन्नी मेला गुरूनानक देव जयन्ती के पावन अवसर पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए परमपिता परमेश्वर से समस्त नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शान्ति प्रदान करने राजधानी रायपुर शहर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में समृद्धि और खुशहाली लाने कार्य करने सकारात्मक प्रेरणा ऊर्जाशक्ति प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना की है।
दिनांक 5 नवंबर 2025 बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी शहर रायपुर में महादेवघाट में विगत लगभग 6 सौ वर्षों से प्रतिवर्ष परम्परागत तौर पर भव्य मेला भरता है, जिसमें रायपुर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासी श्रद्धालु नागरिक अपने परिवारजनों सहित हजारों की संख्या में पहुंचकर खारून मईया में पुण्य स्नान करते हैँ और सुप्रसिद्ध हटकेश्वरनाथ मन्दिर में जगतपिता शिव के दर्शन कर विशेष पूजा आराधना सपरिवार करते हैँ. कार्तिक पूर्णिमा के पावन दिवस को विश्व भर में सिख गुरू नानकदेव की जयन्ती मनायीं जाती है. सिख गुरू गुरूनानक देव के सम्पूर्ण मानव समाज को दिए गए उपदेश और सन्देश वर्तमान समय में और अधिक प्रासंगिक माने जाते हैँ. इस कारण कार्तिक पूर्णिमा, महादेवघाट पुन्नी मेला गुरूनानक देव जयन्ती का यह पावन अवसर मानव जीवन में सकारात्मक उर्जा प्राप्त करने का एक श्रेष्ठ सुअवसर माना जाता है।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने सभी नगरवासियों से स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को प्रथम रैंकिंग दिलवाने अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देकर सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की विनम्र अपील की है।









.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment