राज्योत्सव के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं एवं लोक कलाकारों ने सुमधुर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से बंधा बेहतरीन समा
विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित लगाए प्रदर्शनी का अवलोकन हेतु बड़ी संख्या में पहुंच रहें है लोग
बालोद/ जिला मुख्यालय बालोद के स्व सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह के दूसरे दिन आज विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों एवं कलाकारों ने अपनी सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से आकर्षक समा बांधते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज आयोजित दूसरे दिन के कार्यक्रम के अंतर्गत महावीर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बारहमासी गीत, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी रीति रिवाजों पर आधारित गीत एवं संस्कार शाला विद्यार्थियों द्वारा धान के कटोरा के संबंध में गीत तथा पंडवानी मंडली पेरपार के कलाकारों ने सुमधुर पंडवानी की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इसके अलावा आज आयोजित समारोह में शिक्षक मंडली के कलाकारों ने अपने बेहतरीन प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधु हर्ष, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।












.jpg)
Leave A Comment