ब्रेकिंग न्यूज़

बालोद में आयोजित राजोत्सव का भव्य एवं रंगारंग समापन

अतिथियों ने की जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बेहतरीन आयोजन की भूरी भूरी सराहना
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों के अलावा विभागों  में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विभागों के प्रदर्शनियों को किया गया सम्मानित
आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले अधिकारी कर्मचारियों का किया गया सम्मान
बालोद/
जिला मुख्यालय बालोद के स्व सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में 2 नवंबर से आज 4 नवंबर तक आयोजित राज्योत्सव समारोह का भव्य एवं रंगारंग समापन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, नगर पालिका बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख सहित अन्य अतिथियों ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए इसे तीन दिवसीय बेहतर एवं गरिमामय कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की। समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्याम लाल नवरत्न, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा सहित नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष श्री लाल निवेंद्र सिंह टेकाम,  नगर पालिका बालोद के उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी,  श्री राकेश यादव छोटू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभा नायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा अपर कलेक्टर एवं एसडीएम बालोद श्री नूतन कंवर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधु हर्ष, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियो, मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में आम नगरीकरण उपस्थित थे। समारोह में अतिथियों के द्वारा शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं अपने-अपने विभागों के विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनियों के आयोजन के अंतर्गत प्रथम,  द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विभागों के प्रदर्शनियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए प्रतिभागी लोक कलाकारों एवं छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा अतिथियों के द्वारा पर्यावरण पार्क में आगंतुकों के भ्रमण  हेतु वन विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे जिप्सी वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्याम लाल नवरत्न ने राज्य स्थापना दिवस के पुनीत अवसर पर संपूर्ण बालोद जिले वासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद हमारा छत्तीसगढ़ राज्य प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिले में न्यायालयीन भवनों एवं शासकीय  आवासों के निर्माण हेतु जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से भूमि आबंटन हेतु  की गई कार्रवाई की भी सराहना की। श्री नवरत्न ने समारोह में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए लोक कलाकारों एवं छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन राज्य उत्सव के पावन अवसर पर बालोद जिले वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य गठन के उपरांत केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से राज्य में हुए उल्लेखनीय विकास के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं एवं नेक नीयत तथा इरादो के फलस्वरूप 25 वर्षों की इस यात्रा में छत्तीसगढ़ राज्य में अभूतपूर्व प्रगति की है। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा श्री खूबचंद बघेल, बैरिस्टर छेदीलाल तथा बालोद के भूतपूर्व सांसद एवं जमीदार स्व लाल श्याम शाह के छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संघर्षों एवं योगदानों का भी  उल्लेख किया। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिला प्रशासन द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान, जल संचयन एवं जन भागीदारी अभियान एवं बालोद जिले को देश का पहले बाल विवाह मुक्त जिला बनाने जैसे किए गए उल्लेखनीय कार्यों की भूरी- भूरी सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस बेहतरीन कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन से हमारे लोक कलाकारों एवं छात्र-छात्राओं ने सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से छत्तीसगढ़ महतारी के माटी की सौंधी खुशबू को बिखरने का कार्य किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख ने तीन दिवसों कार्यक्रम की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य एवं बालोद जिले में हुए उल्लेखनीय विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य उत्सव का यह पावन अवसर हम सभी के लिए हर्ष एवं उल्लास के साथ गर्व का भी अवसर है। कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अपर कलेक्टर एवं एसडीएम बालोद श्री नूतन कंवर ने बालोद जिले को प्राकृतिक एवं वन्य संसाधनों से परिपूर्ण जिला बताते हुए छत्तीसगढ़ राज्य गठन एवं बालोद जिले के निर्माण के पश्चात जिले में हुए उल्लेखनीय विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से प्रकाश डालते हुए बालोद जिले वासियों को राज्य उत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
     समारोह में बेहतर एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जल संसाधन विभाग को प्रथम, कृषि विभाग को द्वितीय एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला में बाल विकास, पशुधन एवं ऊर्जा विभाग को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती प्राची ठाकुर, श्री भोज कुमार, युगल किशोर मंडावी, हिमांशु यादव, वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र सोनी, लाल रघुवीर सिंह ठाकुर सहित मंच संचालक श्रीमती मौसमी साहू, नंदकिशोर यादव को भी प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के अवसर पर अंतिम दिन आज मुण्डेरा डांस ग्रुप के कलाकारों के अलावा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कन्नेवाड़ा के विद्यार्थियों के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा एकलव्य आवासीय विद्यालय डौण्डी के विद्यार्थियों के द्वारा ’छत्तीसगढ़ की भुंईया’ गीत के अलावा कन्या महाविद्यालय बालोद के छात्राओं ने रंगारंग एवं सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। समारोह में बालिका सुआ नृत्य मुंडेरा के बालिकाओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य खासा आकर्षण का केंद्र रहा।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english