सफ़ाई को लेकर महापौर मीनल सख़्त, कहा- सफाई नहीं तो भुगतान नहीं
*ग़ैर ज़िम्मेदार ठेकेदारों का ठेका निरस्त होगा
शहर में सफ़ाई नहीं है तो भुगतान की फाइल आगे कैसे बढ़ जाती है…ये गंभीर विषय
0 सफाई व्यवस्था सुधारने ज़िम्मेदार अधिकारी सतर्कता से करें मॉनिटरिंग, अन्यथा जवाबदेही तय कर सीधे कार्यवाही होगी - महापौर 0
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था राजधानी शहर के अनुरूप सुधारने के संबंध में बैठक लेकर सख्त निर्देश दिये है। महापौर ने निर्देशित किया है कि सफाई नही तो भुगतान नहीं । महापौर ने सभी सफाई ठेकेदारो को दो-टूक कहा है कि शहर की सफ़ाई का ठेका लिये हो तो शहर को साफ रखें अन्यथा भुगतान नहीं होगा..
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर सहित अपर आयुक्त श्री पंकज के शर्मा, श्री विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में वार्डो में अनुबंधित सफाई ठेकेदारो की बैठक लेकर रायपुर शहर की वर्तमान सफाई व्यवस्था को सुधारने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को ठेका सफाई कार्यो की सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग अच्छी तरह करते हुए सफाई व्यवस्था सुधारना प्राथमिकता बनाकर सुनिश्चित करने के कडे निर्देश दिये है। सफाई कार्य में लापरवाही व हीला हवाला मिलने पर जवाबदेही तय कर सीधे संबंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारी पर नियमानुसार कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी है।
महापौर ने अपर आयुक्त वित्त को सफाई कार्य के भौतिक सत्यापन के पश्चात ही सफाई ठेकेदारो के देयको का भुगतान हेतु आवश्यक नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देशित किया है। महापौर ने शहर की व्यवस्था सुधारने सफाई नही तो भुगतान नहीं की नीति पर कार्य कडाई से करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। महापौर ने कहा कि रायपुर शहर की सफाई राजधानी शहर के अनुरूप होनी चाहिए एवं इसमें जनअपेक्षित सुधार परिलक्षित होना चाहिए। सफाई कार्य में लापरवाही पाये जाने पर जवाबदेही तय कर संबंधित पर नियमानुसार कडी कार्यवाही की जाये।








.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment