छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह आयोजित करने वाली महाराष्ट्र मंडल अकेली संस्था: थौरानी
0-भव्य रजत जयंती उत्सव को देखकर भौंचक हो गई छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल ऐसी संस्था है, जो पिछले 25 सालों से छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस उत्सव धूमधाम से मना रही है। मुझे नहीं लगता कि किसी समाज, संस्था, संगठन या प्रतिष्ठान में इस तरह के आयोजन होते हो। संत ज्ञानेश्वर सभागृह में आयोजित छत्तीसगढ़़ स्थापना रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने इस आशय के विचार व्यक्त किए।
महाराष्ट्र मंडल में हर साल आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में पहली बार पहुंचे थौरानी का अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने सूत माला, शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। छत्तीसगढ़ी में संचालित इस रंगारंग
सांस्कृतिक संध्या से भावविभोर थौरानी ने कहा कि महाराष्ट्र मंडल के पिछले 90 सालों से सामाजिक, शैक्षणिक और संस्कृति के क्षेत्र में नि:स्वार्थ कार्य अभिनंदनीय और गौरवशाली हैं।
थौरानी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि मंडल सिर्फ मराठियों का ही नहीं बल्कि अन्य समाजों का भी प्रतिनिधित्व करता है। सारे समाजों व उनके प्रतिनिधियों को बराबरी से महत्व देता हैं और उन्हें अपने आयोजनों में आमंत्रित भी करता है। महाराष्ट्र मंडल के हर समाजसेवी कार्यों के साथ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स बराबरी से खड़ा है और जहां भी हमारी जरूरत होगी, हम मंडल के कार्यों से जुड़ेंगे।
छततीसगढ़ी में दिए गए अपने अध्यक्षीय संबोधन में अजय काले ने कहा कि पहली बार महाराष्ट्र मंडल के किसी आयोजन में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स की पूरी टीम यहां पहुंची है, यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्हें विश्वास है कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स की टीम यहां मंडल के कार्यों और भव्य कार्यक्रम को देखने के लिए यहां आई हुई है, वो निश्चित ही इससे प्रभावित हुई होगी। काले ने कम शब्दों में थौरानी व उनकी टीम को महाराष्ट्र मंडल का परिचय देते हुए 90 वर्षों का गौरवान्वित करने वाला इतिहास भी बताया।
इस मौके पर मंच पर छत्तीसगढ़़ चेंबर ऑफ फ कामर्स के कार्यकारी अध्यक्ष जसप्रीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष दिलीप इसरानी, मंत्री जतिन नचरानी और डॉ. सुरेश चिमनानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिन्हें मंडल के कार्यकारिणी सदस्यों, समितियों के पदाधिकारियों के साथ बृहन्महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ़ कार्यवाह सुबोध टोले ने सम्मानित किया।











.jpg)
Leave A Comment