डॉ.भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर किया गया याद
बलौदाबाजार / भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें नमन किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किया।ज्ञातव्य है कि भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। उनकी पुण्यतिथि पर 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है।
इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।










.jpg)

.jpg)

Leave A Comment