धान विक्रय की राशि से किसान उद्धव सिंह खरीदेगें कृषि उपकरण, बढ़ाएंगे उत्पादन क्षमता
0- भोजटोला उपार्जन केंद्र में सरल और पारदर्शी प्रक्रिया की सराहना
मोहला। राज्य शासन की पारदर्शी प्रक्रिया एवं उचित समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा 3100 रूपए प्रति क्विंटल की राशि ने किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य के साथ ही सुरक्षा और सम्मान दिलाया है। जिससे किसानों में उत्साह देखा जा रहा है।
विकासखंड मोहला के ग्राम बंजारी निवासी किसान श्री उद्धव सिंह भोजटोला धान उपार्जन केंद्र पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने 300 कट्टा धान को समर्थन मूल्य पर बेचा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूरी खरीदी प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक सरल और व्यवस्थित रही। टोकन प्राप्त करने से लेकर वजन, तौल, भुगतान में किसी प्रकार की कठिनाई नही हुई। उन्होंने बताया कि धान बिक्री से प्राप्त राशि से ट्रैक्टर एवं आधुनिक कृषि उपकरण खरीदने की कार्ययोजना बना रहे हैं। जिससे कृषि कार्य को और अधिक सुविधाजनक बनाने के साथ ही उत्पादन क्षमता बढ़ाया जा सकें।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में संचालित किसान-केंद्रित नीतियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्र में बेहतर प्रबंधन, माप-तौल, पर्याप्त बारदाना, सुव्यवस्थित परिसर एवं सहयोगी कर्मचारियों के कारण धान विक्रय काफी सरल हुआ हैं।
--












.jpg)

Leave A Comment