कलेक्टर ने दिव्यांग बालिका को दिया व्हीलचेयर, रोजमर्रा के कार्यों में मिलेगी सहूलियत
बलौदाबाजार, / कलेक्टर दीपक सोनी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग बालिका को व्हील चेयर प्रदान किया।इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की महत्वपूर्ण कड़ी हैं और उनके सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सहायक उपकरणों के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को आगे बढ़ने, अपनी प्रतिभा को निखारने और आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने का अवसर मिलता है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र दिव्यांग व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे।
विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ग्राम खपरी (सिल्वा) निवासी बचपन से दिव्यांग धनवंतिन मानिकपुरी, पिता श्री अमर दास को व्हिल चेयर मिलने से उसके जीवन में आत्मनिर्भरता की नई उम्मीद जगी है तथा उनके दैनिक कार्य, शिक्षा एवं सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय सुविधा मिलेगी। सहायक उपकरण प्राप्त कर धनवंतिन के चेहरे पर खुशी स्पष्ट दिखाई दी। परिजनों ने बताया कि इस सहयोग से उनकी बेटी को पढ़ाई सहित रोजमर्रा के कार्यों में काफी सहूलियत मिलेगी, जिससे उसका भविष्य अधिक सुरक्षित और सशक्त बनेगा। उन्होंने जिला प्रशासन एवं कलेक्टर श्री सोनी के प्रति आभार व्यक्त किया।









.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment