आईटीबीपी ने आदिवासी इलाके के युवाओं को शैक्षणिक भ्रमण पर इंदौर भेजा
-आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान और आईटीबीपी के सहयोग से लाभान्वित होंगे 10 युवा
मोहला। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय अर्ध सैनिक बल भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी ITBP द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित आदिवासी बाहुल्य इलाके के युवाओं को आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक व जागरूकता भ्रमण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में क्षेत्रीय मुख्यालय आईटीबीपी राजनांदगांव के सहयोग व नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में एक बार फिर 10 युवाओं के जत्थे को भ्रमण केआई मध्यप्रदेश के इंदौर भेजा गया है। मानपुर स्थित आईटीबीपी मुख्यालय से बस के जरिए इन युवाओं को हरि झंडी दिखाकर विधिवत रवाना किया गया।
आईटीबीपी मुख्यालय मानपुर से मिली जानकारी के मुताबिक 17 वें आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत मानपुर विकासखंड अंतर्गत बीहड़ों के बीच बसे विभिन्न ग्रामों के निवासी 10 युवाओं के इस जत्थे में पांच युवक तथा पांच युवतियां शामिल हैं। आईटीबीपी 27 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान शरत कुमार त्रिपाठी ने इन युवाओं को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि मोहला- मानपुर जिले में तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस जंगल में माओवादियों से दो_दो हाथ करने के साथ_साथ नक्सल प्रभावित आदिवासी इलाके के युवाओं के विकास और उनकी जागरूकता की दिशा में भी काम कर रही है। यही वजह है कि लगातार देश के अन्य हिस्सों, प्रदेशों की संस्कृति, लोकाचार और अन्य विकास के पहलुओं की जानकारियों से इलाके के युवाओं को वाकिफ कराने के उद्देश्य से आई टी बी पी युवाओं को देश के अलग- अलग प्रदेशों का भ्रमण करा रही है। ताकि बीहड़ों में रहने वाले आदिवासी युवक युवतियो में शैक्षणिक जागरूकता का विकास हो। इसी उद्देश्य से इस बार 10 युवाओं की टोली को इंदौर रवाना किया गया है जो आगामी 10 दिनों तक विभिन्न जगहों का भ्रमण कर वापस मानपुर मुख्यालय लौटेंगे।












.jpeg)

Leave A Comment