किसान लक्ष्मण सिंग ने आसानी से प्राप्त किया टोकन
-24 घंटे टोकन सुविधा की सराहना, कहा किसानों के हित में अच्छी पहल
मोहला । राज्य सरकार द्वारा किसानों की सुविधा और हित को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी व्यवस्था को लगातार सरल, पारदर्शी और किसान-अनुकूल बनाया जा रहा है। इसी व्यवस्था की सफलता को दर्शाते हुए जिले के ग्राम पांडरीतराई निवासी बुजुर्ग किसान श्री लक्ष्मण सिंह ने अपनी सुविधा के अनुसार अंबागढ़ चौकी धान उपार्जन केंद्र पहुंचकर टोकन कटवाया।
किसान श्री लक्ष्मण सिंह ने सुलभ टोकन व्यवस्था के कारण आसानी से कुल डेढ़ सौ कट्टा धान विक्रय के लिए टोकन प्राप्त किया। वही राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई 24 घंटे टोकन सुविधा की सराहना करते हुए कहा कि यह किसानों के हित में अच्छी पहल है। जिससे किसान किसी भी समय ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर सकते है। वही ऑफलाइन टोकन में भी भीड़ कम हो गई हैं। जिससे किसानों को आसानी से टोकन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्थाएं किसानों को सम्मान और भरोसा देती हैं। राज्य में धान खरीदी व्यवस्था वास्तव में किसान हितैषी, सुव्यवस्थित और तकनीक आधारित बन रहा है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है वहीं उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल रहा है।












.jpeg)

Leave A Comment