पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट स्थापना में तेजी
0- जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से बढ़ा जनविश्वास, आमजन हो रहे हैं प्रेरित
रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत जिले में सोलर प्लांट स्थापित कराने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। कलेक्टर श्री डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आज जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम के पदाधिकारियों के लिए एक जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं व्यापक जनजागरूकता के उद्देश्य से कार्यपालन अभियंता, उरला संभाग श्री प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा कार्यशाला के दौरान पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना की विशेषताएं, लाभ, अनुदान व्यवस्था एवं आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला के पश्चात कई जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने निजी निवासों पर सोलर प्लांट स्थापित करने में रुचि व्यक्त की गई, जिससे योजना को लेकर आमजन के बीच सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।
योजना के प्रचार-प्रसार को सुदृढ़ करने हेतु उरला संभाग अंतर्गत विगत 11 माह की अवधि में 41 से अधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को समयबद्ध एवं सरल प्रक्रिया के माध्यम से योजना का लाभ दिलाने के लिए वेंडर एवं बैंक प्रतिनिधियों के साथ नियमित समन्वय बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में श्री नंदलाल देवांगन, महापौर, बीरगांव नगर निगम द्वारा अपने निजी निवास पर पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट स्थापित कराया गया है। जनप्रतिनिधि द्वारा की गई यह पहल प्रेरणास्पद सिद्ध हो रही है, जिससे अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिक भी योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों की सहभागिता एवं सतत जागरूकता प्रयासों के फलस्वरूप विगत दो माह में सोलर प्लांट स्थापित कराने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही, आम नागरिकों में स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जागरूकता एवं रुचि लगातार बढ़ रही है।





.jpg)






.jpeg)

Leave A Comment