जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम का आयोजन 21 से 23 दिसम्बर 2025 तक
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एल. उइके के मार्गदर्शन में "दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार" थीम के आधार पर जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2025 तक किया जायेगा। जिसमें प्रथम दिवस 21 दिसम्बर 2025 दिन रविवार को बूथ स्तर पर 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायएगी। इसी तरह द्वितीय व तृतीय दिवस 22 एवं 23 दिसम्बर 2025 को कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मार्च 2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश प्रमाणीकरण किया जा चुका है। लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है और फिर लौट सकता है। बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसीलिए पल्स पोलियो दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिले में शून्य से पाँच वर्ष के आयु के अनुमानित 78 हजार 388 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विकासखण्डवार बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत् विकासखण्ड बालोद में 11899, डौंडी में 14742, डौंडी लोहारा में 18731, गुण्डरदेही में 19427 एवं विकासखण्ड गुरूर में 13589 बच्चों को पोलियो वैक्सीन से प्रतिरक्षित किया जाएगा। इस प्रकार कुल 78 हजार 388 बच्चों को 743 बुथ एवं 2531 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं अन्य सहयोगी द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके अंतर्गत जिले में 96 सेक्टर बनाये गये हैं। सेक्टर स्तर पर चिकित्सा अधिकारी को जोनल अधिकारी बनाया गया है।
इसके साथ ही ट्रांजिट स्थल बस स्टैण्ड और मुख्य चौराहा, मेला एवं बाजार स्थलों पर पोलियो ड्राप पिलाने हेतु टीम का गठन गया है। इसी प्रकार ईंट भट्टा, निर्माणाधीन क्षेत्रों और संवेदनशील क्षेत्रों में भी मोबाईल टीम लगाई गई है। विकासखण्ड स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं प्रत्येक विकासखण्ड के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी बनाये गये है विकासखण्ड बालोद के लिए डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह जिला टीकाकरण अधिकारी, विकासखण्ड गुरुर के लिए डॉ. जी.आर. रावटे, जिला मलेरिया अधिकारी, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा के लिए श्री अखिलेश शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखण्ड गुण्डरदेही के लिए डॉ. अरविंद मिश्रा, जिला सलाहकार, विकासखण्ड डौण्डी के लिए श्री सूर्यकान्त साहू, जिला सलाहकार मलेरिया कार्यक्रम को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए दायित्व सौंपा गया है।












.jpeg)

Leave A Comment