विकास सहायक, लेखापाल,सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के पदों के लिए संविदा भर्ती
-अंतिम तिथि 29 जनवरी तक निर्धारित
दंतेवाड़ा । जिला खनिज संस्थान न्यास एवं सचिव छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन 23 मार्च 2021 में निहित निर्देशानुसार दंतेवाड़ा जिला खनिज संस्थान निधि के अंतर्गत विकास सहायक, लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के रिक्त पदों की संविदा नियुक्त निर्धारित प्रारूप में कम्प्यूटर, टाइपराइटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों हाथों से भरा हुआ आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड डाक, एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दन्तेवाड़ा के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 29 जनवरी 2024 तक कार्यालयीन में समयावधि में आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। पदों का विवरण निम्नानुसार है जिसमें विकास सहायक (02 पद) लेखापाल के (01 पद), सहायक ग्रेड-3 के (02 पद) तथा भृत्य के (01 पद) पर संविदा भर्ती किया जाना है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइड www.dantewada.gov.in पर भी देखा जा सकता है।












.jpeg)

Leave A Comment