नफीसा अली, अरिजित सिंह और मानवी गागरू कोरोना वायरस से संक्रमित
मुंबई। वरिष्ठ अभिनेत्री नफीसा अली, पार्श्व गायक अरिजित सिंह और अभिनेत्री मानवी गागरू शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। ''मेजर साब'', ''लाइफ इन अ मेट्रो'', ''यमला पगला दीवाना'' व ''साहेब बीवी और गैंगस्टर 3'' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिये जानी जाने वाली अली (64) ने गोवा के एक अस्पताल से अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली। उन्होंने लिखा, ''तेज बुखार और गले में खराश है लेकिन गोवा में मेरी बेहतरीन मेडिकल टीम के सहयोग से तबीयत बेहतर हो रही है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में गृह पृथकवास में रहने की अनुमति मिल जाएगी। #कोविड पॉजिटिव।'' सिंह (34) ने फेसबुक का रुख करते हुए लिखा कि वह, उनकी पत्नी कोयल रॉय कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने लिखा, ''मैं और मेरी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हम पूरी तरह ठीक हैं और हमने स्वयं को पृथक कर लिया है। गागरू (36) ने कोविड-19 के चपेट में आने की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये दी। उन्होंने लिखा, ''मुझे हल्के लक्षण है। बहुत नींद आ रही है। इससे पहले, दिन में फिल्मकार मधुर भंडारकर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए।
Leave A Comment