तमिल फिल्म उद्योग में कदम रखने के लिए सोनी पिक्चर्स फिल्म्स ने कमल हासन के साथ करार किया
मुंबई। सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने शनिवार को घोषणा की कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन तमिल भाषा में उसकी पहली फिल्म का निर्माण करेंगे। इस अनाम फिल्म का निर्देशन राजकुमार पेरियासामी करेंगे और ''मरीना'', ''रेमो'' और ''नम्मा वीटू पिल्लई'' के चर्चित शिव कार्तिकेयन अभियन करते नजर आएंगे। फिल्म को हासन के बैनर राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल (आरकेएफआई) तथा आर. महेंद्रन का समर्थन रहेगा और सह-निर्माता गॉड ब्लैस इंटरटेनमेंट होगा। हासन ने एक बयान में कहा कि वह इस फिल्म के लिये सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया के साथ जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)


Leave A Comment