संजय दत्त और रवीना टंडन की जोड़ी लगाएगी कॉमेडी का तड़का, इस नई फिल्म में मिला काम
मुंबई। संजय दत्त और रवीना टंडन करीब दशक बाद एक साथ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आने वाले हैं। फिल्म में संजय दत्त खतरनाक विलेन का रोल करेंगे। दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखकर फैंस काफी खुश होंगे। उनकी खुशी को और बढ़ाते हुए बता दें कि लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दोनों एक्टर्स अब एक कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं। खबरों के अनुसार हालांकि अभी दोनों को अभी फिल्म साइन करना बाकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक ''फिल्म को एक लीडिंग स्टूडियो प्रोड्यूस करेगा। ये एक आइडिया स्टेज पर थी। पिक्चर देखकर मेकर्स को लगा कि वो कॉमेडी के लिए परफेक्ट रहेंगे। वो एक्टर्स के पास पहुंचे और एक्टर्स भी एक्साइटेड हैं।'' इतना ही नहीं सोर्स ने ये भी कहा कि अभी फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जाना बाकी है। इसके बाद एक्टर्स भी प्रोजेक्ट साइन करेंगे। तब जाकर फिल्म का ऐलान फरवरी में हो सकता है।
केजीएफ 2 में यश लीड रोल कर रहे हैं। फिल्म को लेकर रवीना पहले ही काफी उत्साहित हैं। उन्होंने संजय दत्त की फोटो भी सोशल मीडिया पर डालकर केजीएफ के लिए एक्साइटमेंट दिखाई थी। रवीना के रोल के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 90 के दशक में रवीना टंडन और संजय दत्त ने विजेता, आतिश और क्षत्रिय जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
-----
Leave A Comment