अभिनेता अरुण बाली दुर्लभ बीमारी से पीडि़त...अस्पताल में किया गया भर्ती
मुंबई। जाने-माने अभिनेता अरुण बाली बीमार हैं और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। '3 इडियट्स', 'केदारनाथ' और 'पानीपत' सहित कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में शानदार ऐक्टिंग करने वाले अरुण बाली एक रेयर लॉन्ग टर्म न्यूरोमस्कुलर बीमारी मायस्थेनिया ग्रेविस से जूझ रहे हैं। उन्हें हीरानंदानी हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया है।
खबरों के अनुसार उन्हें मायस्थेनिया ग्रेविस डायग्नोस हुआ है, जो एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी है। ये नव्र्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है। बीमारी की वजह से अरुण बाली ठीक से बोल नहीं पा रहे हैं। वे 79 साल के हैं।
रिपोट्र्स की मानें तो सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की मेंबर नुपुर अलंकार ने जब अरुण बाली को फोन किया तो उनकी आवाज में कुछ दिक्कत महसूस हुई। नुपूर लंबे समय से अरुण को जानती हैं। नुपूर ने बताया कि अरुण सर से फोन पर बात हो रही थी तब मुझे ऐसा लगा कि उनकी स्पीच में कुछ बड़ी गड़बड़ है, जिसे मैंने उन्हें बताया। इसके बाद मैंने उनके बेटे अंकुश से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। फिर मैंने अंकुश के कलीग राजीव मेनन को कॉल किया और उसका दूसरा नंबर लिया। इसके बाद उन्हें सलाह दी कि अरुण सर को तुरंत अस्पताल में एडमिट करवा दो।
खबरों की मानें तो अरुण बाली की बेटी ने बाद में ये जानकारी शेयर की कि उनके पिता को मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की एक ऑटोइम्यून बीमारी हो गई है, जिसमें नसों और मांसपेशियों के बीच तालमेल में दिक्कत होती है, जिसकी वजह से साफ आवाज नहीं निकल पाती।
Leave A Comment