ये है विराट-अनुष्का की बेटी 'वामिका' की पहली झलक...सामने आया वीडियो
नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की पहली झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बेताब हैं। अब इस जोड़ी की प्यारी सी बिटिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसकी झलक देखने को मिल रही है। हालांति तस्वीर काफी धुंधली है।
दरअसल रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच के दौरान अनुष्का स्टेडियम पहुंचीं। यहां वह अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दिखाई दीं। मैच के दौरान वामिका की तस्वीर प्रसारणकर्ता स्टार स्पोट्र्स के कैमरे में कैद हो गई। देखते-देखते वामिका की झलक वाली बेहद प्यारी तस्वीर और पूरे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
वामिका हाल ही में एक साल की हुई है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान 11 जनवरी को विराट और अनुष्का ने बेटी का पहला जन्मदिन मनाया था। दक्षिण अफ्रीका में ही एक बार ऐसा भी मौका आया था जब मीडियाकर्मी वामिका की तस्वीर आसानी से कैमरे में उतार सकते थे, लेकिन अनुष्का शर्मा द्वारा निवेदन किए जाने पर पत्रकारों ने ऐसा नहीं किया। इस बात को लेकर अनुष्का ने सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकारों की तारीफ भी की थी। पर अधिकारिक रूप से अनुष्का ने अभी तक अपनी बेटी की तस्वीर लोगों को नहीं दिखाई है।
Leave A Comment