गैस का दर्द या हार्ट अटैक? सीने में उठ रही चुभन की ऐसे करें समय रहते पहचान
खराब खानपान और बिगड़ते ओवरऑल लाइफस्टाइल ने हमें ढेरों बीमारियां मुफ्त दी हैं। हालात ये हैं कि आज हार्ट से जुड़ी बीमारियां भी काफी कॉमन होती जा रही हैं। हार्ट अटैक के मामले भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। अब यह तो हम सभी जानते हैं कि हार्ट अटैक आने पर यदि व्यक्ति को समय पर सही इलाज मिल जाए तो जान बचाई जा सकती है। लेकिन कई बार लोगों की कुछ कंफ्यूजन और गलतियां स्थिति को काफी खराब कर सकती हैं। जैसे हार्ट अटैक आने पर आमतौर पर सीने में बड़ा तेज दर्द उठता है, जिसे लोग अक्सर गैस का दर्द समझकर उतना सीरियस नहीं लेते। कई बार वो घर पर ही गैस की दवाइयां और नुस्खे ट्राई करते रह जाते हैं, जिससे जानलेवा स्थिति बन सकती है। आज हम आपकी इसी कंफ्यूजन को दूर करने का काम करेंगे और जानेंगे कि सीने में उठने वाला गैस का दर्द और कार्डियक पेन किस तरह से अलग होता है।
गैस बनने के होते हैं ये लक्षण
कई बार खाना सही से ना पचने या कमजोर पाचन की वजह से पेट में गैस की समस्या हो जाती है। गैस का दर्द पेट के अलावा सीने और शरीर के कई हिस्सों में हो सकता है। जब भी आपके सीने में गैस की वजह से दर्द होता है तो इसके साथ आमतौर पर पेट फूलना, डकार आना, जी मिचलाना, पेट में ऐंठन या किसी तरह का दर्द जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। कई बार ऐसा दर्द फूड पॉइजनिंग और फूड इंटॉलेरेंस की वजह से भी हो सकता है। अगर आपको सीने में दर्द होने के साथ पेट से जुड़े इस तरह के कुछ लक्षण और भी देखने को मिल रहे हैं, तो यह ज्यादातर गैस बनने का ही मामला है।
हार्ट अटैक के लक्षण
सीने में उठ रहा तेज दर्द हार्ट अटैक का संकेत भी हो सकता है। इस दौरान छाती में बहुत ही तेज दर्द होता है और इसके साथ एक तरह का दवाब भी महसूस होता है। हार्ट अटैक वाले दर्द में आपको जी मिचलान, हल्का-हल्का महसूस होना, घबराहट होना, सांस लेने में तकलीफ होना या काफी पसीना आना; जैसे कई लक्षण महसूस हो सकते हैं। कई बार ये दर्द बाएं कंधे सहित दोनों हाथों में भी फैल सकता है। इसके अलावा दिल की धड़कन का तेज होना भी इसके संकेत हो सकते हैं।
ऐसे करें दोनों में अंतर
यदि आपके सीने में तेज दर्द उठ रहा है तो आपको हर हाल में अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए। हालांकि आप कुछ बातों से स्थिति की गंभीरता का पता जरूर लगा सकते हैं। गैस की वजह से होने वाले दर्द और हार्ट अटैक में सांस बेसिक अंतर यही है कि गैस के दर्द में आपको डकार आने, पेट फूलने या दर्द होने, पेट और सीने में जलन या चुभन जैसी समस्याएं देखने को मिलेंगी। वहीं अगर मामला हार्ट अटैक का है तो सीने के साथ कंधों, हाथों और यहां तक कि जबड़े और मुंह तक भी दर्द फैल सकता है। इसके अलावा धड़कन तेज होना, पसीना आना और सांस लेने में तकलीफ होने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
Leave A Comment