तरबूज का छिलका फेंकने के बजाय बनाएं यह फेस पैक, गर्मियों में स्किन को मिलेगा नेचुरल ग्लो
गर्मियों में चेहरे पर चिपचिपाहट, पसीना और धूप, स्किन को न सिर्फ थका देती है, बल्कि उसकी चमक भी छीन लेती है। ऐसे में लोग तरह-तरह की फेस क्रीम, पाउडर या स्किन वाइप्स का सहारा लेते हैं, जो कुछ समय के लिए राहत तो देते हैं, लेकिन इनका केमिकल असर स्किन को लंबे समय में नुकसान भी पहुंचा सकता है। अगर आप कुछ ऐसा ढूंढ रहे हैं जो नेचुरल भी हो, बजट-फ्रेंडली भी हो और स्किन को रिफ्रेशिंग ठंडक भी दे, तो तरबूज के छिलके से बना फेस पैक एक असरदार उपाय है। हम अकसर तरबूज खाते वक्त इसके छिलकों को फेंक देते हैं, जबकि यही हिस्सा स्किन के लिए वरदान साबित हो सकता है। इसमें भरपूर मात्रा में पानी, विटामिन-ए, सी, बी6 और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो चेहरे की सूजन, जलन और रैशेज को कम करते हैं। यह फेस पैक टैनिंग हटाने, स्किन को हाइड्रेट रखने और एक नेचुरल ग्लो देने में मदद करता है। इस लेख में हम जानेंगे तरबूज के छिलके से फेस पैक बनाने का तरीका और इसके फायदे।
तरबूज के छिलके से बने फेस पैक के फायदे-
-तरबूज के छिलके से बना फेस पैक स्किन को डीप हाइड्रेशन देता है और त्वचा की जलन को कम करता है।
-इस फेस पैक में मौजूद विटामिन-सी स्किन को रिपेयर करता है और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।
-यह फेस पैक त्वचा की सूजन और सन टैन को कम करने में मदद करता है।
तरबूज का छिलका स्किन से अतिरिक्त तेल को हटाता है और स्किन पोर्स को क्लीन करता है।
-इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन पर हुए ब्रेकआउट को शांत करते हैं और स्किन को साफ रखते हैं।
तरबूज के छिलके से फेस पैक बनाने का तरीका
-तरबूज के छिलकों के सफेद हिस्से को छोटे टुकड़ों में काट लें।
-मिक्सर में इसे गुलाब जल के साथ पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
-इसमें चंदन पाउडर और एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।
-फेस पैक का इस्तेमाल कैसे करें?
-इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगाया जा सकता है, खासकर गर्मियों में।
-इसे सुबह के समय लगाना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
-ऑयली स्किन वालों को चंदन पाउडर के साथ मिलाकर यूज़ करना चाहिए, जबकि ड्राई स्किन वालों के लिए एलोवेरा जेल मिलाना फायदेमंद रहेगा।
-फेस पैक लगाने के बाद किन बातों का ध्यान रखें?
-फेस पैक सूखने के बाद उसे गुनगुने या सामान्य पानी से धीरे-धीरे धोएं। रगड़ने से स्किन में जलन या रेडनेस हो सकती है।
-फेस पैक लगाने के बाद स्किन थोड़ी सेंसिटिव हो जाती है। इसलिए पैक हटाने के कम से कम 30 मिनट तक धूप में न निकलें।
-फेस पैक हटाने के बाद स्किन को हाइड्रेट बनाए रखने के लिए हल्का मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, चाहे आपकी स्किन ऑयली हो या न हो।
-तरबूज के छिलके से बना फेस पैक एक नेचुरल और असरदार तरीका है गर्मियों में स्किन की देखभाल करने का। जिस चीज को हम बेकार समझकर फेंक देते हैं, वही त्वचा को ठंडक, पोषण और निखार देने का काम करती है।
Leave A Comment