सर्दियों में ड्राई स्किन और डैंड्रफ से छुटकारा पाने के उपाय
सर्दियों की ठंडी हवा त्वचा से नमी छीन लेती है और सिर पर सफेद पपड़ी यानी डैंड्रफ आ सकता है। ड्राई स्किन और डैंड्रफ महंगे प्रोडक्ट से नहीं से नहीं जाता, बल्कि समझदारी से ठीक हो सकता है। हमारी दादी-नानी के नुस्खे आज भी काम के हैं।सर्दियों में रूखी त्वचा और डैंड्रफ कोई बीमारी नहीं, बल्कि गलत देखभाल का नतीजा है। केमिकल से भरे प्रोडक्ट पलभर की राहत तो देते हैं, पर जड़ से समस्या नहीं मिटाते हैं। अगर आप चाहते हैं आपकी त्वचा और बालों में नेचुरल चमक आए। स्कैल्प हेल्दी बनाने और डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय काम आएंगे, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। यहां सर्दियों की रूखी त्वचा और बालों में डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के घरेलू नुस्खों के बारे में बताया जा रहा है।
नारियल तेल और कपूर
ये नुस्खा ड्राई स्किन और डैंड्रफ दोनों के लिए काम का है। गुनगुने नारियल तेल में चुटकीभर कपूर मिलाकर मालिश करें। यह स्कैल्प में रक्त संचार बढ़ाता है और फंगल डैंड्रफ को खत्म करता है। वहीं त्वचा को कोमल बनाता है।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा सर्दियों की सबसे भरोसेमंद सामग्री है। एलोवेरा जेल को सीधे चेहरे और सिर की त्वचा पर लगाएँ। यह सूजन कम करता है, खुजली शांत करता है और खोई नमी लौटाता है।
सरसों का तेल
ठंड में त्वचा की देखभाल के लिए यह असरदार नुस्खा है। रात को गुनगुना सरसों का तेल शरीर और सिर व बालों पर लगाएं। यह त्वचा को अंदर तक पोषण देता है और रूखापन दूर करता है।
दही और नींबू का हेयर पैक
सिर की रूसी से छुटकारा चाहिए तो दही में कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। इससे डैंड्रफ साफ होता है और बाल मुलायम बनते हैं। आप ये पैक हफ्ते में 1 बार लगा सकते हैं।
--



.jpg)




.jpeg)
Leave A Comment