अमेरिका में रहने वाले भारतीय परिवार के 4 सदस्यों की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत
डलास (संयुक्त राज्य अमेरिका) : संयुक्त राज्य अमेरिका में एक कार दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. हैदराबाद निवासी सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. उनकी कार को एक मिनी ट्रक ने सामने से टक्कर मारी, जिसमें चारों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान वेंकट बेजुगम, उनकी पत्नी तेजस्विनी चोल्लेटी और उनके दो बच्चे सिद्धार्थ और म्रीदा बेजुगम के रूप में हुई है. मूल रूप से यह परिवार सिकंदराबाद के सुचित्रा क्षेत्र का रहने वाला था. यूएसए में यह परिवार डलास के पास ऑबरी स्थित सटन फील्ड्स इलाके में रह रहा था.वेंकट बेजुगम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अटलांटा में अपने रिश्तेदारों से मिलकर डलास लौट रहे थे. इस दौरान वो दुर्घटना का शिकार हुए. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक मिनी ट्रक कथित तौर पर गलत लेन में तेज गति से चल रहा था और इस दौरान सामने से आ रही कार से टकरा गया.
जोरदार टक्कर के बाद कार में आग लग गई. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ चुके थे और आग लगने के बाद वो पूरी तरह खाक हो गई. इस बीच परिवार उस कार से नहीं निकल पाया और सभी लोग जिंदा जल गए. दर्दनाक हादसे में मौत के बाद उनके पार्थिव शरीरों को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जाएगा. फिलहाल 'टीम एड' नाम का एक गैर-लाभकारी संगठन मृतक के परिवार और दोस्तों के साथ कॉर्डिनेशन कर रहा है. यह संगठन संकट में प्रवासियों की सहायता करता है और मृत लोगों के शवों को उनके देश भेजने में मदद करता है. 'टीम एड' के एक सदस्य ने कहा, "मृतकों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद वापस लाया जाएगा. पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट किए जा रहे हैं और एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा." अमेरिकी अधिकारी अभी पहचान और शवों को भेजने से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा कर रहे हैं.
Leave A Comment