अमेरिका की जीडीपी वृद्धि दर जून तिमाही में 3.3 प्रतिशत पर
वाशिंगटन. अमेरिका की अर्थव्यवस्था में जून तिमाही में तेजी आई है। दूसरे अग्रिम अनुमान में आर्थिक वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 3.3 प्रतिशत रही। वाणिज्य विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में 0.5 प्रतिशत की गिरावट रहने के बाद जून तिमाही में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। विभाग ने शुरू में आर्थिक वृद्धि दर तीन प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।
मार्च तिमाही में जीडीपी में आई गिरावट तीन साल में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की पहली गिरावट थी। मुख्यतः आयात में वृद्धि के कारण ऐसा हुआ। इसका कारण कंपनियों ने ट्रंप के शुल्क के अमल में आने से पहले विदेशी सामान तेजी से आयात किए। वहीं दूसरी तिमाही में यह रुख उम्मीद के मुताबिक पलट गया। आयात में 29.8 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे अप्रैल-जून तिमाही में वृद्धि दर में तेजी आई। वाणिज्य विभाग ने कहा कि जून तिमाही में उपभोक्ता खर्च और निजी निवेश उसके पहले अनुमान से थोड़ा अधिक मजबूत रहे।
Leave A Comment