ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दिवाली से पहले ब्रिटिश-भारतीय समुदाय की सराहना की
लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने दिवाली से पहले ब्रिटिश भारतीय समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, मूल्यों और उदारता के जरिये समुदाय ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को आकार दिया है। बीस अक्टूबर को आने वाली दिवाली से पहले लंदन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट' को दीयों और फूलों से सजाया गया है। स्टॉर्मर ने पिछले सप्ताह की अपनी भारत यात्रा का जिक्र करते हुए एक संदेश में कहा, “कुछ दिन पहले ही मैंने मुंबई में एक दीया जलाया था और आज शाम को आशा, एकता व प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में डाउनिंग स्ट्रीट में भी एक दीया जलाया गया।” उन्होंने ब्रिटिश भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “कड़ी मेहनत, मूल्यों और उदारता के जरिये आपने हमारी अर्थव्यवस्था को आकार दिया है, हमारी संस्कृति को समृद्ध बनाया है, और अनगिनत तरीकों से हमारे राष्ट्र को मजबूती दी है।” उन्होंने कहा, “दिवाली का संदेश है कि अंधकार पर प्रकाश की जीत होती है और आशा भय पर विजय प्राप्त करती है। यह संदेश हमें याद दिलाता है कि आगे चाहे कितनी भी चुनौतियां क्यों न हों, कड़ी मेहनत, शालीनता व सेवा के हमारे साझा मूल्य आगे बढ़ने के लिए हमारा मार्गदर्शन करेंगे।”

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpeg)

.jpg)
Leave A Comment