थाईलैंड की राजमाता सिरिकित का 93 साल की आयु में निधन
बैंकॉक. थाईलैंड की राजमाता कही जाने वाली पूर्व महारानी सिरिकित का शुक्रवार को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शाही परिवार से संबंधित जानकारी देने वाले ‘द रॉयल हाउसहोल्ड ब्यूरो' ने कहा कि उन्होंने बैंकॉक के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। ब्यूरो ने बताया कि वह 17 अक्टूबर से रक्त संक्रमण से जूझ रही थीं और चिकित्सा टीम के प्रयासों के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। बिगड़ती सेहत के कारण वह हालिया वर्षों में अधिकतर सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहती थीं। उनके पति किंग भूमिबोल अदुलयादेज का अक्टूबर 2016 में निधन हो गया था। सिरिकित का जन्म 12 अगस्त 1932 को बैंकॉक में हुआ था। वह 1950 से 2016 तक थाईलैंड की क्वीन रहीं।


.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpeg)

.jpg)
Leave A Comment