ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सुनक स्तंभकार बने, टैक्स वृद्धि के खिलाफ आगाह किया
लंदन. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को एक अखबार के स्तंभकार के रूप में अपनी नयी भूमिका की शुरुआत करते हुए ब्रिटेन में अगले बजट से पहले सरकार को कुछ सलाह दी तथा चांसलर रेचल रीव्स को देश की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए कर वृद्धि का सहारा लेने के खिलाफ आगाह किया। 'द संडे टाइम्स' में स्तंभ लिखते हुए सुनक (45) ने लंदन के 11 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित ट्रेजरी में अपने अनुभवों के आधार पर एक वित्त मंत्री के सामने आने वाले कठिन विकल्पों को स्वीकार किया है। हालांकि, विपक्षी सांसद (सुनक) का मानना है कि लेबर सरकार के लिए समाधान कर वृद्धि के बजाय खर्च में कटौती में निहित है, क्योंकि कर वृद्धि से आर्थिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सुनक ने लिखा, ‘‘करों में वृद्धि ब्रिटेन के लिए एक आपदा होगी - और खासकर अगर वृद्धि एक सीमित आधार पर केंद्रित हो, क्योंकि रीव्स तकनीकी रूप से घोषणापत्र की प्रतिबद्धताओं का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह की कर वृद्धि विशेष रूप से विकृत और विकास के लिए हानिकारक होगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘तो फिर विकल्प आसान है: खर्च में कटौती या करों में बढ़ोतरी। अगर चांसलर बाद वाला विकल्प चुनते हैं, तो इससे विश्वास और भी कम होगा और विकास दर पर नकारात्मक असर पड़ेगा, जिससे अगले साल का बजट इस साल से भी ज्यादा कष्टदायक हो जाएगा।'' अगली व्यय समीक्षा, जैसा कि ब्रिटेन में बजट को कहा जाता है, ठीक एक महीने बाद 26 नवंबर को होनी है।


.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpeg)

.jpg)
Leave A Comment