अजय कुमार सूद प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त
नयी दिल्ली. अजय कुमार सूद को सरकार का प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गयी। सूद प्रधानमंत्री के लिए विज्ञान,प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष सलाहकार परिषद के सदस्य हैं,उन्हें पीएसए के पद पर तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है। वह प्रख्यात जीव विज्ञानी के विजय राघवन का स्थान लेंगे। पीएसए के कार्यालय का काम विज्ञान,प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष से जुड़े मामलों पर प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल को व्यावहारिक एवं उद्देश्यपरक सुझाव देना है। साथ ही इसका लक्ष्य सरकारी विभागों, संस्थानों और उद्योग के साथ साझेदारी में अहम आधारभूत ढांचे, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सूद को सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
Leave A Comment