नरेश कुमार ने मुख्य सचिव का पदभार संभाला
नयी दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी नरेश कुमार ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्य सचिव का पदभार संभाला। पदभार संभालते ही कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न कार्यक्रमों, परियोजनाओं तथा शहर के समक्ष कोविड-19 से पैदा चुनौतियों का जायजा लिया। कुमार के पास सरकार में नये अधिकारियों की टीम होगी क्योंकि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दिल्ली से 30 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया जिसमें स्वास्थ्य, वित्त, बिजली और पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रधान सचिव भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुमार ने दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न जारी और लंबित परियोजनाओं तथा कार्यक्रमों पर जानकारी ली। उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर की गई योजनाओं की स्थिति भी जाननी चाही।
Leave A Comment