राखी सावंत की मां का निधन
मुंबई. अभिनेत्री राखी सावंत की मां जया भेड़ा का एंडोमेट्रियल (अंतर्गर्भाशयकला संबंधी) कैंसर के कारण शनिवार को मुंबई में एक अस्पताल में निधन हो गया। जुहू स्थित क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक एवं श्वास रोग विशेषज्ञ दीपक नामजोशी ने कहा कि रात करीब नौ बजे जया भेड़ा ने अंतिम सांस ली। नामजोशी ने कहा, ‘‘राखी सावंत की मां को चौथे चरण का एंडोमेट्रियल कैंसर था जो मस्तिष्क, फेफड़े और यकृत तक फैल गया था। उन्हें करीब एक पखवाड़े पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले उनका दूसरे अस्पताल में इलाज हुआ और बाद में उन्हें यहां रेफर कर दिया गया था।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment