तीन लोगों ने जेल के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी
जयपुर. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को तीन अज्ञात लोगों ने एक युवक की जेल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। निम्बाहेडा के सर्किल अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि शाम करीब पांच बजे निंबाहेड़ा जेल के सामने तीन अज्ञात युवकों ने बंटी उर्फ विकास आंजना (28) की गोलीमार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक भाजपा के पूर्व बूथ अध्यक्ष का बेटा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-file photo






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment