प्रश्नपत्र लीक की घटनाओं पर रोकथाम के लिए गुजरात सरकार लाएगी कानून
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने पंचायत कनिष्ठ लिपिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के कुछ दिनों बाद कहा है कि वह इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक सख्त कानून लाएगी। मंत्री और सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने कहा कि 23 फरवरी से 29 मार्च तक होने वाले बजट सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा।
पटेल ने बुधवार को मंत्रीमंडल की बैठक के बाद गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, “हमने इस तरह के परीक्षा प्रश्नपत्रों को लीक करने में शामिल लोगों के लिए कड़ी सजा का कानून लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमने मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस बजट सत्र में विधेयक पेश करके इसे पारित किया जाएगा।”






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment