ट्रक और पिकअप की भिडंत में दो की मौत, दो अन्य घायल
जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। थानाधिकारी गौरव ने बताया कि बुकनसर फांटा के पास ट्रक और पिकअप की भिडंत में पिकअप चालक विकास कुमार और ट्रक खलासी मनप्रीत सिंह की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घायल ट्रक चालक हरप्रीत सिंह और पिकअप में सवार प्रेम प्रकाश को उपचार के लिये सरदारशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां से उन्हें चूरू रेफर कर दिया गया। गौरव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।







.jpg)
.jpeg)

Leave A Comment