सेंधमारी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
ठाणे (महाराष्ट्र)। नवी मुंबई पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घरों से चुराई गई 9.57 लाख रुपये मूल्य की वस्तुएं बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने इसके साथ ही चोरी के आठ मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम वासी) विवेक पनसारे ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस जांच दल ने कई सुरागों पर काम किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान नवी मुंबई के कोपरखैरन, घनसोली और बोनकोंडे गांव के 90 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया।
उन्होंने बताया कि अंकुश धागे (36) और बबलू बंगाली (30) नामक आरोपियों के पास से 9.57 लाख रुपये मूल्य की चुरायी गयी चीजें बरामद की गयीं। आरोपी धागे एक वाहन चालक के तौर पर काम करता है। अधिकारी ने बताया कि सामने आये ये मामले कोपरखैरन पुलिस थाने में दर्ज किये गये थे।
फाइल फोटो







.jpg)
.jpeg)

Leave A Comment