कॉर्बेट के बफर क्षेत्र में महिला का अधखाया शव मिला
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। ऋषिकेश में कॉर्बेट बाघ अभयारण्य के बफर क्षेत्र में बदनगढ़ नाले से गुरुवार को एक महिला का अधखाया शव बरामद हुआ। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि महिला की पहचान झड़गांव ग्रामसभा के तया मल्ला तोक की 38 वर्षीया कमला देवी के रूप में हुई है जो बुधवार की शाम से लापता थी । कुमाऊँ मंडल के मुख्य वन संरक्षक प्रसन्न कुमार पात्रो ने बताया कि महिला के लापता होने की सूचना मिलने के बाद से ही रामनगर वन प्रभाग की मोहान रेंज एवं अल्मोड़ा वन प्रभाग की जौरासी रेंज के वन कर्मियों ने तलाश अभियान शुरू कर दिया था । उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे महिला का अधखाया शव बरामद हुआ । उन्होंने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि महिला पर हमला कर उसे अपना शिकार बनाने वाला जानवर बाघ था या तेंदुआ । file photo

.jpg)





.jpg)
.jpeg)

Leave A Comment