दरोगा ने लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या की
दरोगा ने लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या की
मेरठ (उप्र) .पुलिस के एक उप निरीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर लाइसेंसी पिस्तौल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दी। पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह (45) ने बुधवार देर रात अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार घटना के समय उप निरीक्षक सिंह की पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में थे। सिंह सहारनपुर में तैनात था और दो दिन की छुट्टी लेकर यहां आया था। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बृहस्पतिवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि इंद्रजीत छुट्टी लेकर दो दिन पहले मेरठ आया था क्योंकि उसके परिवार को एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होना था।

.jpeg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment