तेज रफ्तार ट्रक ने मारी एक वाहन को टक्कर, दो लोगों की मौत
राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने एक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। नरसिंहगढ़ थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा शनिवार शाम नरसिंहगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर हुआ। उन्होंने बताया कि घायलों को नरसिंहगढ़ के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार हुए वाहन चालक की तलाश की जा रही है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment