छात्र ने छात्रावास भवन की सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की...!
मुंबई. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई में 18 वर्षीय एक छात्र ने रविवार को परिसर में स्थित एक छात्रावास भवन की सातवीं मंजिल से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह छात्र अहमदाबाद का रहने वाला था और बीटेक (केमिकल) पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परिसर में जब सुरक्षा प्रहरियों ने युवक को खून से लथपथ पाया, तब यह घटना प्रकाश में आई। उन्होंने बताया कि मृतक ने कोई ‘सुसाइड नोटा' नहीं छोड़ा है और प्रथम दृष्टया उसने छात्रावास भवन की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई थी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बुधन सांवत ने कहा, ‘‘प्राथमिक सूचना के आधार पर, हमने दुर्घटनावश हुई मौत का एक मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment