आईआईटी-रुड़की का छात्र गंगा नदी में डूबा, शव बरामद
हरिद्वार। आईआईटी-रुड़की का 21 वर्षीय छात्र यहां रविवार को नहाते समय गंगा नदी में डूब गया। छात्र का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। श्यामपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद थपलियाल ने कहा कि राजस्थान के नागौर निवासी सिद्धार्थ अन्य छात्रों और एक प्रोफेसर के साथ परियोजना के सिलसिले में हरिद्वार में थे।
उन्होंने कहा कि वे सब चंडी घाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन आश्रम में ठहरे हुए थे। विनोद ने कहा कि रविवार की सुबह गंगा किनारे पांच छात्र गए, जिनमें से दो नदी में नहाने के लिए उतर गये। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नहाते समय नदी जल की तेज धारा की चपेट में आकर सिद्धार्थ बह गया। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ का शव बरामद करके उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
फाइल फोटो







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment