मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का नाम वंदे मातरम बुलेट ट्रेन होना चाहिए : संजय केलकर
ठाणे. महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय केलकर ने रविवार को कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना के नाम से जाने, जाने वाली मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल कॉरिडोर को ‘वंदे मातरम' नाम दिया जाना चाहिए। ठाणे से विधायक केलकर ने संवाददाताओं से कहा कि इसे ‘वंदे मातरम' बुलेट ट्रेन कहा जाना चाहिए।
केलकर ने कहा कि वह जल्द ही इस मांग को केंद्र सरकार के सामने उठाएंगे क्योंकि इस तरह के कदम से “नागरिकों के बीच राष्ट्रवाद और राष्ट्र के प्रति प्रेम” बढ़ेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के 14 फरवरी को ठाणे जिले के दौरे पर केलकर ने कहा कि 2024 के आम चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियों के तहत कई बैठकें होंगी। भाजपा की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए ठाकुर अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान पार्टी कैडर और समाज के कई तबकों से मुलाकात करेंगे।
-







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment