सरकार ने माल व यात्री नौका संचालन के लिए दिशानिर्देश बनाने को लेकर समिति गठित की
नयी दिल्ली। बंदरगाहों, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) ने रो-रो यानी माल ढुलाई और रो-पैक्स नौका सेवाओं के लिए दिशानिर्देश बनाने को लेकर उच्चस्तरीय पैनल गठित किया है। सोमवार को एक आधाकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। ‘रो-रो' यानी ‘रोल ऑन/रोल ऑफ' से आशय ऐसे जहाजों से हैं, जो मुख्य रूप से वाहनों की ढुलाई में इस्तेमाल होते हैं। वहीं रो-पैक्स जहाजों में लोग अपने वाहनों के साथ यात्रा कर सकते हैं।
आधिकारिक बयान के अनुसार इसके अलावा, दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण के चेयरमैन की अध्यक्षता वाली समिति रो-रो/रो-पैक्स/तेज यात्री नौका के संचालन के लिए रो-रो, रो-पैक्स टर्मिनल संचालक और मॉडल छूट समझौता का मसौदा भी बनाएगी। सोमवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, पैनल जहाज के सुरक्षा मानकों, ऑनलाइन टिकट प्रणाली और वैधानिक मंजूरी आदि विभिन्न पहलुओं पर भी गौर करेगा।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment