सरकार भारत में अंतरराष्ट्रीय विमानन हब बनाने के लिए काम कर रही: वीके सिंह
नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि वह भारत में एक अंतरराष्ट्रीय विमानन केंद्र (हब) बनाने के लिए काम कर रही है और इस संबंध में विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। नागर विमानन राज्यमंत्री वी के सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उनसे सवाल किया गया था, ‘‘क्या यह सच है कि सरकार भारतीय हवाई अड्डों और भारतीय विमानों का उपयोग करके देश में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय विमानन केंद्र बनाने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है?'' सिंह ने इसके जवाब में कहा, ‘‘जी, हां।''
उन्होंने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय ने विभिन्न हितधारकों से परामर्श किया है तथा उद्योग को एक साथ मिलकर भारत में अंतर्राष्ट्रीय हब के विकास के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय विमान कंपनियां भी अपने बेड़े में संवर्धन कर रही हैं जिससे भारतीय गंतव्यों से लम्बी दूरी के और अधिक परिचालन संभव हो पाएंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले महीने कहा था कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन गया है और तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा देश में हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है जो 2014 मे 74 थी।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment