सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
बरेली (उप्र) .बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में उत्तराखंड से आ रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बरेली में किला क्षेत्र निवासी आर्यन (25) और भूड़ निवासी गौतम (27) दोस्तों संग रविवार की रात उत्तराखंड स्थित नानकमत्ता (गुरुद्वारा) से बरेली आ रहे थे। एक बाइक पर वे दोनों थे, जबकि दूसरी बाइक से उनके दो अन्य दोस्त आ रहे थे। हाफिजगंज पहुंचते ही आर्यन और गौतम की बाइक मार्ग विभाजक (डिवाइडर) से टकरा गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गौतम और आर्यन को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हाफिजगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) चेतराम वर्मा ने बताया कि शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि दोनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वर्मा ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिये गये।

.jpeg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment