सरकार ने प्रत्येक पंचायत में दो लाख बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख समितियों के माध्यम से सहकारी आंदोलन को मजबूत करने की मंजूरी दी
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और जमीनी स्तर तक पहुंचाने की मंजूरी दे दी है। बुधवार को नई दिल्ली में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि लाभ से वंचित पंचायतों में दो लाख बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख समितियों, व्यवहारिक डेयरी सहकारी समितियों और मत्स्य सहकारी समितियों का गठन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि ये तीनों समितियां अगले पांच वर्षों के दौरान स्थापित कर दी जाएंगी। श्री ठाकुर ने कहा कि इससे आवश्यक बुनियादी ढांचे की स्थापना और आधुनिकीकरण में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे सहकारी क्षेत्र में मजबूती आयेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने में आसानी होगी।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment